एक बॉयफ्रेंड के लिए भिड़ गई दो गर्लफ्रेंड, बीच रोड पर की झोंटा-झोंटी
लड़कियों की लड़ाई को आम बोल-चाल की भाषा में कैट फाइट कहते हैं. और ये कैट फाइट हुई सरायकेला-खरसावां के चांडिल थाना क्षेत्र में, जहां बीच बाजार एक युवक के प्यार में गिरफ्तार दो-दो लड़कियां एक-दूसरे से भिड़ पड़ीं.
प्रेमी को दूसरी युवती के साथ घूमते देखकर प्रेमिका इस कदर भड़की की बस पूछिए मत. भरे बाजार दोनों युवतियां गुत्थम-गुत्था हो गईं. और एक-दूसरे के बाल पकड़कर अपनी भड़ास निकाली. लड़ते-लड़ते दोनों लड़कियां जमीन पर भी गिर पड़ीं.
दरअसल ये सारा विवाद एक युवक को लेकर शुरू हुआ. युवक किसी लड़की के साथ घूम रहा था, किसी ने युवक की प्रेमिका को इसकी सूचना दे दी. फिर क्या था, प्रेमिका ने दोनों को चांडिल बाजार में पकड़ लिया. मारपीट की सूचना पुलिस को भी दी गई. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों लड़कियां और युवक मौके से निकल चुके थे.
कोई टिप्पणी नहीं