समस्तीपुर में युवक ने ससुराल में फंदा लगाकर की आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी
SAMASTIPUR : समस्तीपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेलसंडीतारा वार्ड-4 के फुलवरिया मस्जिद टोल में गत रात्रि गांव के एक दामाद ने गले में फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतक पश्चिम बंगाल के 24 परगाना जिला अंतर्गत कमालपुर निवासी अहिदुल लश्कर का पुत्र मनीरूल लश्कर बताया गया है। यह फुलवरिया गांव के उमर अली का दामाद और संजो खातून का बादशाह था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक कपड़ा सिलाई का काम करता था। लॉकडाउन की वजह से काम धंधा छूट गया।
इस वजह से वह कर्ज में डूबने लगा था। महाजन द्वारा लगातार तगादा किए जाने की वजह से वह अवसाद ग्रस्त हो चला था। वह विगत 10 रोजा के दिन अपने ससुराल आया और तब से यही रह रहा था। बीती रात गांव में हीं एक शादी कार्यक्रम में वह भाग लेने गया। वहां से लौटने पर रात्रि करीब 10 बजे परिवार के साथ खाना खाया और पुन: वहीं नाच देखने चला गया। पत्नी संजो खातुन, उसकी 2 वर्षीया पुत्री रूकसाना खातुन, 5 माह की रवीना खातुन समेत स्वजन घर के भीतर सो गए।
अहले सुबह मृतक की पत्नी संजो खातून घर के छप्पर में लगे बांस के बल्ले से बंधे गमछा से फंदा लगाए झूलता हुआ अपने पति को देखा। आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्वजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी ने बताया कि मृतक की पत्नी संजो खातून ने एक लिखित आवेदन देते हुए अपने पति के अवसाद ग्रस्त होने और घटना होने की बातें कही है। उसने इसमें किसी का दोष नहीं होना बताया है।
कोई टिप्पणी नहीं