-->

Breaking News

SAMASTIPUR : पीडीएस डीलरों के द्वारा पॉस मशीन एवं इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन से भी ठगी का धंधा करने से बाज नहीं आते जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर

SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड के परोड़िया पंचायत में खाद एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार, सरकार द्वारा  भारी लूट खसोट का धंधा डीलर द्वारा चल रहा है। जैसे मूल्य भंडारण प्रदर्शन  छुपा कर रखना ।पीएचएच अंतोदय अन्नपूर्णा किरासन  तेल एक यूनिट पर 4 किलो मिलता है। अनाज ₹13 के बदले ₹17 रुपया में दिया जाता है।  पोस मशीन से प्राप्त रसीद पर अंकित से ज्यादा राशि लिया जाता है। साथ ही पोस मशीन से निकले बिल उपभोक्ता को नहीं देते हैं। 

किसी के घर में 5 उपभोक्ता है तो उसे 4 उपभोक्ता का ही राशन दिया जाता है। उचित मूल्य दुकानदारों से जानकारी लेने गए लोगों के साथ अभद्र तरीके से बात करते हैं। आमजन से तो सामने में चोरी करते ही हैं,लेकिन सरकार के बाट रिनुअल के लिए उचित मूल्य के दुकानदार कभी नहीं जाते हैं। विगत कई वर्षों से बटखारे का रिन्यूअल नहीं हो रहा है। हसनपुर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ संजीब कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया सभी डीलरों का बाटखारे नवीकरण किया हुआ है ।

लेकिन परोड़िया पंचायत के डीलर अस्मिता कुमारी अनुज्ञप्ति संख्या 35/19 बोलती हैं कि मार्केटिंग पदाधिकारी इस बात को कभी भी सुझाव नहीं दिए हैं।जैसा की उचित मूल्य दुकानदार बोलते हैं।  इलेक्ट्रॉनिक मशीन माप तौल विभाग के द्वारा सील नहीं है।  पंचायत के उपभोक्ता इससे परेशान है। उपभोक्ता द्वारा प्राप्ति रसीद की मांग किए जाने पर डीलर द्वारा रसीद जिसमें पोस मशीन से बताया गया अनाज अंकित रुपए प्रदर्शित करता है ।उपभोक्ता को आज तक नहीं दिया गया है। 

पोस मशीन द्वारा निकाले गए बिल मांगने पर अभद्र तरीके से बात कर वापस घर भेज दिया जाता है। डीलर स्मिता कुमारी बताती है कि जनता रशीद लेकर क्या करेगी।पोस मशीन से निकाले गए बिल उपभोक्ता को नहीं देने पर तथा कम माप तोल करने पर उपभोक्ता धरना और प्रदर्शन करेंगे। परोड़िया पंचायत के उपभोक्ता ने उच्च स्तरीय पदाधिकारी से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।

पलटन साहनी संवाददाता समस्तीपुर की रिपोर्ट

कोई टिप्पणी नहीं