SAMASTIPUR : समस्तीपुर कोरोना काल में आर्थिक मार से त्रस्त आम लोगों को अभी राहत भी नहीं मिली की बढ़ती महंगाई से आम और खास सभी परेशान हैं। हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ रही है। रसोई गैस के मूल्य में भी वृद्धि हुई है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से जहां ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने भी माल ढुलाई और यात्री वाहनों का किराया बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों का बजट भी अब बिगड़ने लगा है। थोक बाजारों में सामान की कीमत बढ़ गए हैं।
क्या कहते हैं लोग
पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज बढ़ रही है। हमारा व्यवसायिक वाहन घर पर खड़ा है। भाड़ा नहीं मिल रहा है। सरकार को ईंधन के दाम में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को वापस लेना चाहिए। रविरंजन तिवारी
------------------
बीते कुछ माह से जब भी हम बाइक में पेट्रोल भराने गए ऐसा किसी दिन नहीं पाया कि पेट्रोल की कीमत बढ़ी नहीं हुई हो। दो माह पूर्व 95 रुपये प्रतिलीटर के करीब थी। अब 100 रुपये प्रतिलीटर के पार हो गई। कीमत बढ़ने से बाइक का उपयोग जरूरी काम में ही करते हैं। कोशिश करते हैं कि पैदल ही बाजार का काम हो जाए। कीमत वृद्धि पर सरकार को गंभीरता से सोचने की जरूरत है।
सोनू कुमार
निजी कंपनी में मार्केटिग का कार्य करता हूं। इसके कारण आए दिन सफर रहता है। यात्री वाहनों का किराना बढ़ने से काफी परेशानी हो रही है। महीने का बजट कम पड़ रहा है।
सोनल कुमार