-->

Breaking News

SAHARSA : एलएन कालेज बनगांव का 53 वां स्थापना दिवस समारोह हुआ आयोजित

SAHARSA : रविवार को लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय बनगांव का 53 वांं स्थापना दिवस समारोह पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में बीएनएमयू कुलपति डॉ० आर•के•पी रमण सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री डॉ आलोक रंजन, कुलपति डॉ० आर•के•पी रमण, पूर्व कुलसचिव कपिल देव यादव, आरएम कालेज प्रधानाचार्य डॉ० अरूण खां, डॉ० माधवेंद्र झा, डॉ० अशोक यादव, महाविद्यालय सचिव उमाशंकर खांं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा आगत अतिथियों के लिए स्वागत गान प्रस्तुत अतिथियों का स्वागत किया। जबकि सचिव श्री खां ने स्वागत भाषण दिया। समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ० रंजन ने कहा कि यह महाविद्यालय तेजी से विकास कर रहा है। महाविद्यालय का भविष्य जल्द ही उज्जवल होने वाला है। उन्होंने बगैर आर्थिक सहायता के सभी कर्मी का महाविद्यालय के प्रति योगदान की काफी सराहना की। उन्होंने कॉलेज के विकास के लिए हरसम्भव प्रयास करते रहने की बात कही। 

महाविद्यालय के कर्मियों को अनुदान शीघ्र मिलाने का आश्वासन भी दिया। कुलपति डॉ० रमण ने कहा कि छात्र, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी, अभिभावक महाविद्यालय की पूंजी हैं। इसके बगैर महाविद्यालय का कोई अस्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि वे कोशी क्षेत्र में पैदा हुए एवं पले बढे हैं। वे हमेशा विश्वविद्यालय के उन्नति के लिए प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय उन्हें कुलपति बनने का अवसर मिला। जबकि इस कोविड में सबसे अधिक क्षति शिक्षा की ही हुई है। 

इसके बावजूद भी इसे पटरी पर लाने के लिए हम प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि लगभग सभी सत्रों को नियमित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चार संबंध महाविद्यालय का अनुदान राशि विश्वविद्यालय को नहीं प्राप्त हुई है, इसको लेकर प्रयास जारी है। जल्द ही इन सभी महाविद्यालयों को अनुदान की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में कक्षा का संचालन हो। जिसमें 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षा चलनी चाहिए। 

उन्होंने मंच से घोषणा किया कि पार्ट थर्ड का प्रैक्टिकल लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का महाविद्यालय में ही होगा। समारोह में डॉ० कपिल देव यादव, डॉ० अरूण खां सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

 मौके पर प्रो० डॉ० पी• के• सिंह, ललन प्रसाद आद्री, पूर्व मुखिया धनंजय झा, महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो० वेदप्रकाश झा, प्रो० शचिंद्र झा, शिवकांत झा, लोकेश चंद्र खां, रुद्रानंद झा, रविंद्र झा, कल्पना कुमारी, मीनू वर्मा, भारती कुमारी, प्रेम कुमारी, मिथिलेश झा, विनय कुमार मिश्र, पवन कुमार झा, धर्मेंद्र कुमार, सुबोध मिश्र, प्रकाशचंद खां, ललित नारायण मिश्र, अहमद अली, शब्बीर अहमद सहित अन्य शिक्षक, शिक्षाकर्मी एवं स्थानीय गण्यमान्य मौजूद रहे।

रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा

कोई टिप्पणी नहीं