समस्तीपुर : एक वर्ष पहले फरार लड़की ने प्रेम प्रसंग में रचा ली शादी, पुलिस ने किया बरामद, अब है प्रग्नेंट
SAMASTIPUR : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित अपने दादी के मायके में रहकर पढ़ाई कर रही किशोरी का अपहरण विगत 2 जून 2020 को कतिपय लोगों ने कर लिया था। इस अपहृता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ हीं बयान दर्ज कराने हेतु न्यायालय भेज दिया है। यह जानकारी थानाध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी ने दी ।
बताया कि घटना को लेकर अपहृता की मां द्वारा विभूतिपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी थी। जिसमें कहा था कि उसकी नाबालिक पुत्री अपने दादी के साथ उसके मायके में रहकर पढ़ाई कर रहीं थी। कोङ्क्षचग के लिए घर से निकली। जब वापस नहीं लौटी तो उसके दोस्त और शिक्षण संस्थान से भी पता किया गया पर कोई जानकारी नहीं मिली।
उसकी निकटतम सहेली ने भी पूछने पर कुछ नहीं बताया। मिली जानकारी के मुताबिक किशोरी ने प्रेम प्रसंग में शादी रचा ली है और वह गर्भवती भी है।
कोई टिप्पणी नहीं