दाढ़ी बनाने के बदले पैसा मांगने पर चाकू मारकर किया जख्मी, गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने किया पटना रेफर
SAHARSA : खबर सहरसा से है। जहाँ दाढ़ी बनाने के बदले पैसा मांगने पर दुकानदार युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया। आनन फानन में जख्मी को ईलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। दरअसल ताजा मामला सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा पंचायत के रसूलाबाद वार्ड नं० 13 का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज ठाकुर अपने पुत्र मंटुन ठाकुर के साथ गाँव में ही सैलून चलाता है। अन्य दिनों की भांति अपना सैलून खोलकर दुकान चला रहा था।
उसी समय मो० जुरावन मो० आसिफ के साथ सैलून पर पहुंचा। जहां मो० जुरावन ने दाढ़ी बनवाया और जाने लगा। दुकानदार मंटुन ठाकुर ने जैसे ही दाढ़ी बनाने का रुपया मांगा वह आगबबूला होकर गाली गलौज करने लगा। हो हल्ला सुनकर पास में ही रह रहे सैलून मालिक के संबंधी भी घटनास्थल पहुंच गये और बीच बचाव करने लगे। लेकिन तबतक मो० जुरावन अपने अन्य साथियों के साथ फरसा, गड़ासा, कुल्हाड़ी लेकर उनसबों पर टूट पड़ा।
वहीं बीच बचाव करने के क्रम में घनश्याम ठाकुर व डब्लू कुमार का दाहिना हाथ का अंगुली व नस कट गया। आसपास के लोगों को घटनास्थल पर जुटता देख सभी मौके से फरार हो गया। आनन फानन में दोनों जख्मी को PHC बख्तियारपुर लाया गया, जहां से ईलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया गया। यहां भी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँचकर तफ्तीश में जुट गई।
घटना के बाद पीड़ित सैलून दुकानदार की माँ मसोमात नंदा देवी ने सिमरी बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की है। इधर, घटना के बावत जब सिमरीबख्तियारपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधाकर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन मिला है मामला दर्जकर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त लोगों को जल्द हीं गिरफ्तार भी किया जायेगा।
रिपोर्ट - रितेश हन्नी @ सहरसा
कोई टिप्पणी नहीं