2021/07/13

अस्पताल में हुआ मोहब्बत: समस्तीपुर के सिरफिरे कंपाउंडर ने महिला डॉक्टर की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो वायरल

SAMASTIPUR : हास्पिटल में दवा, मरीज, इंजेक्शन, स्लाइन, एक्स रे- ब्लड रिपोर्ट की बात होती है। इसकी जगह यदि क‍िसी की मांग में स‍िंदूर भरा जाए तो एक बार यह बात देखने-सुनने में अटपटी तो लगती ही है। समस्तीपुर जिला अंतर्गत दलसिंहसराय में एक ऐसी ही घटना हुई है। 

जिसका वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर टॉप ऑफ द ट्रेंड है। लोग चटखारे लेकर इसे देख रहे और दूसरों को फारवर्ड भी कर रहे हैं। कमेंट करने से भी नहीं चूक रहे।Bihar superfast khabar ऐसी किसी भी तस्वीर या वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

दरअसल, सरकारी महकमे से संबंध रखने वाली यहां की एक महिला डॉक्टर पीएचसी के अतिरिक्त एक निजी अस्पताल भी चलाती हैं। वहां की व्यवस्था और मरीजों की देखभाल करने के लिए उन्होंने बंबइया गांव निवासी लालबाबू महतो के पुत्र सुमित कुमार को बतौर कंपाउंडर बहाल कर रखा था। सबकुछ सही ही चल रहा था। अचानक महिला डॉक्टर ने अपने कंपाउंडर को काम से निकाल दिया।

 इससे वह नाखुश चल रहा था। कुछ दिन पहले की बात है, वह डॉक्टर के चैंबर में घुस गया और उनकी मांग में सिंदूर भर दिया। बात यहीं तक नहीं रुकी। सुमित ने मांग भरने के बाद डॉक्टर के साथ अपना एक वीडियो बनाया और उसे अपने ही इंटरनेट मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर दिया। बहुत जल्द ही इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा। टॉप ऑफ द ट्रेंड में अाने के बाद लोग इसे मजे लेकर देखने और दूसरे को फारवर्ड करने लगे।

डॉक्टर और कंपाउंडर को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं। जितनी मुंह उतनी तरह की बातें। इस तरह का घटनाक्रम हो तो लोग और बढ़ा-चढ़ाकर बातें तो करते ही हैं। इससे डॉक्टर और उनके स्वजनों की बदनामी होने लगी। परेशान होकर पीड़ित महिला डॉक्टर ने थाना में सुमित के खिलाफ एक आवेदन दिया है।

 जिसमें उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में जब थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने आवेदन मिलने की बात स्वीकार की। कहा, घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।