2021/05/28

SAMASTIPUR NEWS : समस्तीपुर में दो लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी,पुलिस छानबीन में जुटी

SAMASTIPUR : 1.. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के चौसीमा गांव स्थित एक तालाब से  ग्रामीणों ने एक युवक का शव बरामद किया। उसकी पहचान गांव के ही मरहूम फफुर शाह के पुत्र मो. मुनीफ (30) के रूप में की गई। वह युवक मछली पकड़ने गया था। मछली पकड़ने के पश्चात अचानक झमाझम बारिश होने लगी । बारिश के कारण वह तालाब में स्नान करने लगा। स्नान के दौरान जेसीबी से खोदे गए गड्ढे में चले जाने से वह डूबने लगा। 

युवक को डूबता देख उसके दोनों पुत्रों ने शोर मचाना शुरु किया। बच्चों के शोर मचाने पर वहां की ग्रामीण जुट गए । पर ग्रामीणों के जुटने पर भी डूबते युवक को बचाया नहीं जा सका।

 घटना की सुबह ग्रामीणों ने उक्त तालाब में उपलाते अवस्था में युवक का शव बरामद किया। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी । पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करना चाहा , पर मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

2...घटहो ओपी क्षेत्र के ककड़घट्टी स्थित बलान नदी में गुरुवार को स्नान करने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुल्तानपुर घटहो पंचायत के वार्ड एक निवासी विशेश्वर राम के पुत्र दिनेश राम (26) के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की सुबह उक्त युवक बलान नदी में स्नान करने गया था। 

काफी देर तक युवक के घर नहीं लौटने पर स्वजनों ने उसकी खोजबीन की। पर उसका कुछ अता पता नहीं चला। वहीं दोपहर में उक्त युवक का शव पानी में उपलाता हुआ मिला। उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से युवक का शव बाहर निकाला गया। 

तब जाकर उसकी पहचान गांव के ही विशेश्वर राम के पुत्र के रूप में हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना ओपी पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधि को दी। सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।