-->

Breaking News

बिहार में JDU नेता का अश्लील वीडियो वायरल: नोटों का बंडल दिखा लड़की से करवा रहा था गलत हरकत, पूछने पर बोला- वीडियो एडिट कर फंसाया गया

NALANDA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले से एक जदयू नेता का विडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह विडियो राजगीर का है जहां से जदयू नेता बादल कुमार का अश्लील विडियो एक लड़की के साथ VIRAL हो रहा है. 

इस विडियो में नेता लड़की के साथ नग्न अवस्था में अश्लील हरकत करता हुआ दिख रहा है. साथ ही लड़की को नोटों का बंडल दिखा कर उसे अश्लील हरकतें करने के लिए उकसा भी रहा है.

वहीं, जब इस मामले में जदयू नेता का कहना है कि, यह विडियो फर्जी है और इस VIDEO को एडिट कर मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है. 

जदयू नेता बादल कुमार का यह भी कहना है कि, वह फिलहाल कोरोना संक्रमित है और वह अपने घर में ही आइसोलेट हैं. 

उसी दौरान रात में किसी ने वीडियो कॉल किया और उसमें लड़की अश्लील हरकत करने लगी. बाद में उसकी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर एक व्यक्ति ने 21 हजार रुपये की मांग की.

वहीं, जब मांग को पूरा नहीं किया गया तब विडियो को एडिट कर उसे वायरल कर दिया गया है.

 जानकारी के मुताबिक, इस मामले में जदयू नेता बदल कुमार ने शिकायत भी दर्ज करायी थी. साथ ही whatsapp चैट की भी लीक होने की भी खबर है. उन्होंने ने कहा कि, उन्हें इसे लेकर ब्लैकमेल किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं