-->

Breaking News

बिहार: लड़की चुपके से प्रेमी को बुलाती थी घर, माता-पिता तैयारी नहीं हुए तो पुलिस ने कराई शादी

NALANDA : प्‍यार और अंतरजातीय विवाह की यह घटना बिहार के नालंदा जिले के चंडी की है। अलग-अलग जाति होने के कारण जब माता-पिता प्रेमी जोड़े के विवाह को राजी नहीं हुए तो प्रेमी ने आत्‍महत्‍या की कोशिश की। इसके बाद पुलिस को हस्‍तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी कराई। चंडी स्थित मां चंडी मंदिर में रविवार देर शाम अंतरजातीय शादी रचाई गई। इसमें दोनों पक्षों के स्वजन ही शामिल हुए। थाना पुलिस ने भी इस शादी पर सहमति जताई।

स्थानीय गौढा पर गांव की एक युवती का नूरसराय के बृजपुर गांव के अनुसूचित जाति के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की अपने प्रेमी को अक्सर चुपके से घर बुला लेती थी। शनिवार रात दोनों पकड़े गए। चंडी के डाकबंगला रोड में स्टेशनरी की दुकान चलाने वाले लड़की के पिता ने समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वह एक न सुनी। प्रेमी से शादी न होने की स्थिति में खुदकशी की कोशिश भी की। अंततः पुलिस के हस्‍तक्षेप से दोनों पक्ष के अभिभावकों के बीच चंडी थाने में समझौता हुआ और देर शाम मंदिर ले जाकर शादी करा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं