-->

Breaking News

फिर गुस्साईं लालू की बेटी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोलीं-कुर्सी छोड़िए, अध्यात्म में मन लगाइए; पूर्व मंत्री को नरभक्षी भोंपू बताया

PATNA : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने BJP के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को निशाने पर लेने के बाद अब BJP और JDU के सबसे वरिष्ठ दो नेताओं को निशाने पर लिया है।

रोहिणी ने PM नरेंद्र मोदी का कुछ दिन पुराना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- 'सच में इस वायरस से बड़ा धूर्त और बहुरुपिया कोई नहीं है !' वीडियो में PM मोदी वायरस के बारे में बता रहे हैं कि कोरोना वायरस बहुरुपिया और बड़ा धूर्त है। रोज अपना रूप बदल रहा है।

वाणप्रस्थ आश्रम को जाइए कुर्सी कुमार
रोहिणी ने CM को वाणप्रस्थ आश्रम में जाने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- 'यही आपका विकास है कुर्सी कुमार, अस्पताल मरणासन्न अवस्था के जैसे खड़े हैं। कुछ तो जवाब दीजिए कुर्सी कुमार? नहीं तो गद्दी छोड़ कर वानप्रस्थ आश्रम को जाइए।'

भारतीय संस्कृति में वाणप्रस्थ आश्रम अध्यात्मिक उन्नति से लिए उम्र के 50 वें वर्ष से 75 वर्ष के बीच जाने का नियम है। इसके बाद 75 से 100 के बीच संन्यास आश्रम का समय आता है।

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर विपक्ष को निशाने पर लिया।
रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर विपक्ष को निशाने पर लिया।

पूर्व मंत्री नीरज कुमार को मौत के आंकड़ों से जवाब
रोहिणी ने JDU के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार को भी निशाने पर लिया है और उन्हें ' नरभक्षी भोंपू ' कहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बिहार में हो रहीं मौतों के आंकड़े को सामने करते हुए लिखा है- आपदा काल में CM एवं उनके नीरज कुमार जैसे नरभक्षी भोंपुओं द्वारा नजरअंदाज किया गया संक्रमण और मौतें का आंकड़ा देखें।

  • 17 अप्रैल से 17 मईः केस- 3,32,645, मौतें- 2065
  • 18 मईः केस-5920, मौतें- 96
  • 19 से 20 मईः केस-12345, मौतें- 215
  • कुलः 350910 केस, मौतें- 2376

रोहिणी आचार्या ने नीरज के उस आंकड़े के जवाब में मौतों का आंकड़े पेश किया है, जिसमें उन्होंने लिखा था-आपदा काल में ट्वीटर फैमिली माननीय लालू प्रसाद परिवार सहित ट्वीट रिट्वीट :

  • 17 अप्रैल से 17 मई- 737
  • 18 मई-44
  • 17 मई से 20 मई के दिन 1ः30 बजे तक- 125
  • कुल ट्वीट और रिट्वीट- 906

.....तो आका को फटकार नहीं लगती
RJD और JDU की ओर से सोशल मीडिया पर वार चल रहा है। RJD ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से JDU नेता नीरज कुमार से कहा- ' काश इतनी ही तत्परता से कोरोना काल में सरकार की लापरवाही से हुई मौतों की गिनती करते तो हाईकोर्ट की फटकार आपके आका को नहीं लगती।'

वहीं, RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी दोनों अपने इंजीनियर बेटों को ऑक्सीजन प्लांट लगवाने और टेस्टिंग किट बनवाने में क्यों नहीं लगवाते ? लालू की डॉक्टर बेटी अपना गुस्सा दिखा रही हैं तो उनको लोगों के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर डॉ. BS त्यागी ने लिखा है कि, MBBS की डिग्री ली थी तो बहनें जनसेवा क्यों नहीं करतीं। फर्जी डिग्री है क्या?

कोई टिप्पणी नहीं