लालू की बेटी रोहिणी के जवाब में मोर्चा लेने उतरीं मांझी की बहू, पहली राजनीतिक टिप्पणी से मचा दी खलबली
अपने ससुर की तुलना गिरगिट से किए जाने पर नाराज दीपा ने रोहिणी और लालू प्रसाद के परिवार के लिए बेहद तल्ख टिप्पणी की। ट्वीट में लिखा-भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंगबली। भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?
कई समर्थकों ने किया रीट्वीट
रोहिणी और दीपा तो एक दूसरे पर ट्वीट कर और जवाब देकर घर बैठ गईं। इधर, दोनों के समर्थकों ने मोर्चा संभाल लिया। रोहिणी के ट्वीट में बताया गया था कि राजद के लोग सेवा कर रहे हैं। जवाब में कुमार नीरज ने लिखा-राजद परिवार ने तो बिहार की जनता की ऐसी सेवा की थी कि बिहारियों को राज्य छोड़ना पड़ा था। हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा युवा शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार ने चारा घोटाला का जिक्र करते हुए राजद की आलोचना की।
असल में दीपा को जीतन राम मांझी ने रणनीति के तहत ही ट्विटर वार में उतारा है। मांझी बड़े नेता हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हैं। लालू प्रसाद की पुत्री के किसी सवाल का जवाब देना उनके व्यक्तित्व के अनुकूल नहीं है। सो, लालू की पुत्री को जवाब देने के लिए उन्होंने अपनी पुत्रवधू को मैदान में उतार दिया है। खबर यह है कि भाजपा और जदयू में भी रोहिणी की बराबरी के नेताओं को ही उनके ट्विटर के जवाबी मोर्चे पर जल्द उतारा जाएगा।
रोहिणी कभी राजनीतिक रूप से अधिक सक्रिय नहीं रहीं। कभी-कभी परिवार की सलामती के लिए ट्वीट करती रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने ट्वीट के जरिए आम लोगों को जानकारी दी कि वह अपने पिता लालू प्रसाद की रिहाई के लिए रोजा रख रही हैं। चैत्र नवरात्र में उपवास भी रख रही हैं। संयोग ऐसा कि लालू प्रसाद को जमानत मिल गई। तब से रोहिणी कुछ अधिक ही सक्रिय हो गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं