2021/05/20

बिहार पुलिस ने करवाया 'मेंढक-डांस' लॉकडाउन में बेवजह घूमने की मिली सजा,ऑटो से घूमने निकले थे एक दर्जन लोग

SASARAM : बिहार में लॉकडाउन 2 का सख्ती से पालन करवाने का आदेश दिया गया है। पुलिस-प्रशासन इस आदेश का पालन करवाने के लिए सड़क पर उतर चुकी है। इस आदेश का पालन करवाने के अलग-अलग हथकंडों का उपयोग कर रही है। ऐसा ही एक मामला सासाराम से सामने आया है। नगर थाना के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पुलिसकर्मियों ने एक ऑटो को रोका। 

ऑटो में 12 यात्री सवार थे और सभी युवा थे। पूछताछ में पता चला कि यह लोग बेवजह सड़क पर तफरी करने निकले हुए हैं। एक साथ एक ऑटो में 12 यात्रियों को देखकर पुलिसकर्मी जब इन लोगों से सवाल जवाब करने लगे, तो यह लोग कोई माकूल जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन लोगों से 'मेंढक-डांस' करवाया। सभी को सड़क पर मेंढक की तरह उछलने की सजा दे डाली।

आप भी वीडियो में देखिए कि किस प्रकार दस से बारह युवाओं को पुलिस मेंढक की तरह पोस्ट ऑफिस चौराहा पर उछलवा रही है और जो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, उनपर पुलिस डंडा तान रही थी। मेंढक डांस की सजा पूरी होने के बाद पुलिस ने इनलोगों को लॉकडाउन का पालन करने की शपथ दिलाई। इसके बाद लोगों को वहां जाने दिया।

पुलिस का कहना है कि लोगों से बार-बार अपील की जा रही है वे हर हालत में लॉकडाउन का पालन करें लेकिन लोग मान नहीं रहे। वे बेवजह सड़कों पर निकल जाते हैं। सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया है। नियम नहीं मानने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

जिले में संक्रमण की रफ्तार धीमी होते ही लोग एक बार फिर से लापरवाह दिखने लगे हैं। सब्जी बाजार और दुकानों में कई बार लोगों की लापरवाही का नजारा दिखा। वे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हें। सासाराम के गोला बाजार और धर्मशाला रोड में सबसे ज्याद कोविड गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।