लड़की के साथ रंगे हाथ पकड़ाने पर गांव वालों ने करा दी थी जबरन शादी, अब पत्नी को रखने से इंकार,पीड़िता ने थाने में लगाई गुहार
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र की पड़रिया पंचायत के कुन्नथ गांव में एक महादलित लड़की से गांव के ही सुरेन्द्र मंडल के बेटे राकेश कुमार का पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों को ग्रामीणों ने गुरुवार की शाम मिलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिसके बाद लड़के की जमकर धुनाई कर दी गई।
मारपीट के डर से दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने की इच्छा जताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की गांव में ही शादी करा दी, लेकिन शादी होने के बाद अब राकेश कुमार अपनी प्रेमिका पत्नी को रखने के लिए तैयार नहीं है। इससे गांव में दोनों पक्ष के बीच फिर विवाद शुरू हो गया।
पीड़िता ने अपनी मां के साथ थाना पहुंचकर बताया कि वर्षों से उनका प्रेमप्रसंग चल रहा था। गुरुवार को गांव वालों ने उनकी शादी करा दी है।
पीड़ता ने पति के पास रखवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। शंभूगंज थानाघ्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं