घटना बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम रामापुर रहोलिया की है। यहां की रेशमा का शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिठारी निवासी अमित से रिश्ता तय हुआ था। आरोप है कि अमित ने दहेज में बाइक की मांग की, लेकिन रेशमा के पिता दयाराम ने बाइक खरीदने के लिए रुपए न होने की बात कहकर बाइक देने में असमर्थता जताई। बाइक नहीं मिलने पर अमित ने शादी से इनकार कर दिया, जिस पर शादी रुक गई.
अमित से मिलने गई थी
शादी टूटने के बाद रेशमा की रोजाना ही अमित से मोबाइल पर बात होती थी, लेकिन घर मे उसे ताने ही मिलते रहे, जिसके बाद रेशमा ने इन तानों से आजिद आकर खुदकुशी करना बेहतर समझा। लिहाज़ा वो घर से निकली काफ़ी देर तक जब नहीं लौटी तो घर वाले उसकी तलाश करने निकले। बाग में अमित नजर आया। लोगों ने उसे पकड़ लिया और रेशमा के बारे में पूछा। अमित वहां ले गया जहां रेशमा फंदे पर लटकी थी।
फूट पड़ा गुस्सा
रेशमा के शव को लटकता देखकर ग्रामीणों ने उसे मारापीटा और इसके बाद पेड़ से बांध दिया। कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। थाना प्रभारी लक्ष्मीनिवास मिश्र ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर और पीएम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।