2021/05/21

समस्तीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा,एक युवक की स्पॉट डेथ,घर वालों का रो रोकर बुरा हाल

SAMASTIPUR : इस वक्त एक ताजा खबर समस्तीपुर  जिले से सामने आ रही है, जहां एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद से युवक के घर में मातमी सन्नाटा छाया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट-नरहन पथ पर खोकसाहा चौक के समीप बीती रात एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।

 मृतक सैदपुर वार्ड 14 निवासी राम ज्ञान महतो का पुत्र संजन कुमार (18) बताया गया है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

बताया जाता है कि युवक 19 मई की संध्या वैगनार सवार होकर नरहन बाजार गया था। वहां से अपने घर लौटने के क्रम में उसकी गाड़ी खराब हो गई। वह ठीक करने लगा। 

इस क्रम में एकाएक खोकसाहा से नरहन की ओर आ रही अज्ञात डंफर चालक द्वारा तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उसे टक्कर मार दी गई। चालक डंफर लेकर नरहन की ओर भाग निकला।मृतक के शव को गांव पहुंचते ही उनके घर वालों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था ।