SAMASTIPUR : समस्तीपुर से फरार प्रेमी प्रेमिका पटना जिले में मनेर थाना के पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने मनेर थाने के समीप एक संदिग्ध जोड़े को देखा, इस बात की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने जब दोनों को बरामद किया एवं उससे पूछताछ हुई तो पता चला कि दोनों समस्तीपुर जिले के हैं और बहुत दिनों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन उनके स्वजन दोनों की शादी कराने को तैयार नहीं है। इसके बाद वे लोग घर से फरार होकर शादी करने आए थे। फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद संबंधित थाने को सूचना दे दी है।