2021/05/20

अब प्रेगनेंट महिलाओं को 24 घंटे मिलेगी मदद, अनुष्का शर्मा ने बताया इस नंबर पर करें कॉल

DESK : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा गर्भवती और हाल ही में मां बनी महिलाओं की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने एक हेल्पलाइन नंबर शेयर किया है। इस नंबर पर कॉल करके गर्भवती महिलाएं मदद मांग सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे काम करता है। किसी भी तरह की मेडिकल सहायता के लिए गर्भवती महिलाएं और हाल ही में मां बनने वाली औरतें भी इस नंबर पर किसी भी समय कॉल कर सकती हैं।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने 'हैप्पी टू हेल्प' प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत गर्भवती और हाल ही में मां बनीं महिलाओं को मेडिकल हेल्प दी जा रही है। अनुष्का ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर साझा किया है। मेडिकल सहायता देने के लिए NCW की टीम चौबीसों घंटे उपलब्ध रहेगी। इस हेल्पलाइन का वाट्सएप नंबर 9354954224 है, जबकि ईमेल आइडी helpatncw@gmail.com है। मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आइडी पर संपर्क कर सकते हैं।
अनुष्का इन दिनों सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर अपनी दिलचस्पी दिखा रही हैं। हाल में अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली संग कोविड रिलीफ के लिए फंड इकट्ठा करने को लेकर अनुष्का लाइम लाइट में थीं। अनुष्का ने अपने पति विराट कोहली के साथ मिलकर कोविड रिलीफ के लिए 11 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा किया है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर करके इस पहल की शुरुआत की थी।