2021/03/05

समस्तीपुर से रोसड़ा ,हसनपुर होते हुए कई महीनों बाद डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली

SAHARSA : पूर्व मध्य रेल सहरसा रेल खंड में महीनों बाद डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।

सहरसा से पूर्णिया, समस्तीपुर, बरहरा कोठी के लिए डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है। शुक्रवार पांच मार्च से शुरू हुए डीएमयू एक्स्प्रेस ट्रेन का परिचालन पूर्व निर्धारित समय सारिणी अनुसार किया गया। 

सहरसा स्टेशन पर डीएमयू ट्रेन के परिचालन से यात्री खुश थे कि करीब 11 माह बाद ही पूर्णिया और समस्तीपुर रेलखंड में डीएमयू ट्रेन चलाई गई। सुबह दस बजे सहरसा से समस्तीपुर के बीच चल रही डीएमयू स्पेशल ट्रेन में सवार मो. मुस्तकीम ने पूछने पर बताया कि इस ट्रेन के परिचालन से बहुत बड़ी राहत मिली है।

 इस ट्रेन से पकड़ कर सैकड़ों लोग आसपास नजदीक के स्टेशन सिमरीबख्तियारपुर सहित खगड़िया जाते हैं, लेकिन उधर से वापसी में शाम में चार बजे के बाद सहरसा के लिए कोई ट्रेन नहीं दी गई है। वापसी में यात्रियों की परेशानी उठानी पड़ेगी। ट्रेन के परिचालन से जहां लोगों को किराया कम देना पड़ेगा, वहीं यात्रा सुरक्षित भी रहेगी। 

सड़क मार्ग से हर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं किराया भी अधिक लगता था। डीएमयू स्पेशल ट्रेन की हर बोगी में यात्रियों की संख्या थी। यात्री भी मास्क लगाकर यात्रा करते हुए मिले। वहीं सीट पर बैठे यात्री आपस में दूरी बनाकर ही दिखे। 

सहरसा से पूर्णिया रेल खंड के बीच पहली ट्रेन शुक्रवार को सुबह 06.20 में खुली। वहीं इसके बाद शाम में 05.55 बजे खुली है। इससे पहले अहले सुबह 02.05 बजे पूर्णिया के लिए डीएमयू एक्सप्रेस खुली।

सहरसा से बनमनखी होते हुए बरहरा कोठी के लिए खुलनेवाली डीएमयू स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय पर नहीं खुली। 5 मार्च, 21 से ही इस ट्रेन का परिचालन शुरू करने की घोषणा रेलवे द्वारा की गयी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह निर्धारित समय 07.25 बजे डीएमयू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नहीं खुल सकी।

 इस ट्रेन का रैक ही उपलब्ध नहीं हो पाया था जिसके कारण ट्रेन का परिचालन संभव नहीं हो सका। इससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

सहरसा से पूर्णिया, बनमनखी, बरहरा कोठी एवं समस्तीपुर के बीच डीएमयू एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन शुरू करने से स्टेशन पर यात्रियों की चहल पहल बढ़ गयी है। स्टेशन पर पहले सन्नाटा पसरा रहता था, लेकिन शुक्रवार को स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही होती रही।