DESK : मीडिया कर्मियों पर हिमाचल पुलिस का कहर लगातार जारी है। हिमाचल-प्रदेश के हमीरपुर में एक टीवी चैनल के पत्रकार को पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से धो डाला। पुलिस कर्मियों ने पत्रकार की सड़क से लेकर पुलिस चौकी तक पिटाई कर दी। डंडा मार-मारकर पत्रकार का मोबाइल भी छीन लिया।
सदर कोतवाली पुलिस ने टीवी पत्रकार को हाइवे पर बुरी तरह से पीट दिया। दरअसल एन एच 34 पर मौरंग के ट्रकों से सदर कोतवाली पुलिस वसूली कर रही थी। जिसे पत्रकार द्वारा रिकार्ड करने पर पुलिस ने पत्रकार की जमकर पिटाई कर डाली।
मामला सदर कोतवाली इलाके के नेशनल हाईवे 34 में लक्ष्मीबाई तिराहे का है ।जहां सदर कोतवाली पुलिस की गुंडई तब सामने आई जब एक tv चैनल के पत्रकार को नेशनल हाइवे पर तीन सिपाहियों ने जमकर पीट दिया ।इतना ही नहीं पत्रकार को पीटने के बाद पुलिस कर्मियों ने पत्रकार से उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया।
सदर कोतवाल तारा सिंह पटेल के आशीर्वाद से ट्रक से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। इसी क्रम में सैंकड़ो पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। पत्रकारों ने मांग उठाई है कि वसूली करने वाले सिपाहियों को सस्पेंड किया जाना चाहिए।