SAMASTIPUR : समस्तीपुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं।विपरीत दिशा से आ रही ट्रक व कार में जोरदार टक्कर हुई।इसमें कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार कहीं बारात में शरीक होकर उक्त लोग कार से घर लौट रहे थे।ताजा मामला रोसड़ा शहर के डाकबंगला चौराहा के निकट की हैं।
बताया जा रहा हैं कि कार सवार 6 यात्री सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है।रोसड़ा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं ट्रक की खोज की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।