दरअसल, रामदुलारी देवी पटना के उत्तरी मंदिरी में रहती हैं और उनका बैंक अकाउंट एसबीआई जेसी रोड शाखा में है। उनका कहना है कि 3 मार्च को उनके खाते से 53 हजार रुपये की निकासी की गई है, जबकि 4 नवंबर 2020 से 2 जनवरी 21 के बीच में शातिरों ने 2.50 लाख रुपए की निकासी की थी।
उन्होंने कहा कि शातिरों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बैंक भी ट्रांजेक्शन डिटेल नहीं देता है। मैं थाने का चक्कर लगा लगाकर थक चुकी हूं। शिकायत करने पर सिटी एसपी विनय तिवारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। उनका कहना है कि पीड़िता को पूरे साक्ष्य, बैंक डिटेल आदि के साथ बुलाया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित महिला एएसआई ने अपने सहकर्मी के बेटे पर ही खाते से रकम उड़ाने का शक जताया है। उनका कहना है कि पहली घटना से पूर्व उसने मेरा मोबाइल इस्तेमाल कर लिया था। अपने स्तर से जांच की तो पता चला कि सारा पैसा सीवान से ही निकला गया है। शातिर एक एप के माध्यम से उसी पैसे से क्रिकेट में सट्टा भी लगा रहा है।