2021/03/06

मासूम का मर्डर...5 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या...स्कूल से निकलने के बाद मर्डर... पुलिस जाँच में जुटी

SITAMARHI : सीतामढ़ी जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। 5 साल के मासूम की गला दबा कर मार डाला हैं।

घटना रीगा थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की है। मृतक की पहचान सुधीर मंडल के 5 वर्षीय पुत्र प्रीतम कुमार के रूप में हुई है। 

परिजनों का कहना है कि शुक्रवार दोपहर स्कूल से निकलने के बाद वह गायब हो गया था। उसकी गला दबाकर हत्या की है। रात को उसकी लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रीगा थानेदार अशोक कुमार ने पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के पीछे की वजह की भी पड़ताल की जा रही है।