2021/03/07

महिला गिरफ्तार : कार की तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद...42 लीटर शराब के साथ महिला सहित तीन धंधेबाज गिरफ्तार

KAIMUR : कैमुर जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं।स्थानीय थाना पुलिस ने यूपी से कैमूर जिला को जोड़ने वाले दुर्गावती मुख्य नहर पथ पर आलाडाहीं गांव के समीप एक कार को रोक कर तलाशी ली। 

जिसमें एक महिला व दो युवक सवार थे। सफेद रंग की यह आल्टो कार (यूपी 65 डब्लू 3520) यूपी की तरफ से आ रही थी। कार की तलाशी में भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।

 जो कार्टन में रखी हुई थी। शराब की कुल मात्रा 42.630 लीटर थी। कार से शराब बरामद होने पर पुलिस ने उसमें सवार महिला व दो युवकों को गिरफ्तार कर ली। 

गिरफ्तार धंधेबाजों में रोहतास जिला के करगहर थाना के सखुआ ग्राम निवासी वकील सिंह के पुत्र गरजन सिंह व मनोज सिंह के पुत्र रिस्टू सिंह तथा खड़ारी ग्राम निवासी बबलू चौधरी की पत्नी विद्या देवी का नाम शामिल है।