KATIHAR : कटिहार के कुर्सेला में शुक्रवार को एक 8 साल के लापता बच्चे का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराना जरूरी नहीं समझा तो पिता खुद बच्चे का शव बोरे में भरकर निकल पड़े। इसके बाद वह थाना पहुंचे लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
दरअसल कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेरिया घाट पर एक बच्चे का शव बरामद हुआ। 26 फरवरी को गोपालपुर थाना के करारी तीनटंगा निवासी 8 वर्षीय हरिओम कुमार नाव से गिरकर गंगा में डूबने के बाद लापता हो गया था। काफी खोजबीन करने के बाद भी शव बरामद नहीं हो पाया।
हरिओम के पिता लेरू यादव ने घटना के संदर्भ में गोपालपुर थाना में सूचना भी दी थी। इधर, पुलिसकर्मी मामले पर कुछ भी बोलने से हिचकिचा रहे हैं। SDPO अमरकांत झा ने बताया कि एक बच्चे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
दूरदराज के रिश्तेदारों ने खेरिया में शव देखा तो इसकी सूचना हरिओम को दी। पिता लेरू यादव कुछ ग्रामीणों के साथ गोपालपुर थाना को सूचना देते हुए कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंच गए।
दूरदराज के रिश्तेदारों ने खेरिया में शव देखा तो इसकी सूचना हरिओम को दी। पिता लेरू यादव कुछ ग्रामीणों के साथ गोपालपुर थाना को सूचना देते हुए कुर्सेला के खेरिया घाट पहुंच गए।
वहां पुलिस ने शव को कब्जे में ना लेकर वहां से निकल गए। 6 दिनों से पानी में रहने के कारण शव फूल चुका था और कंकालनुमा हो चुका था। गोपालपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराना भी जरूरी नहीं समझा।
बेटे के चले जाने से वैसे ही लेरू यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और अब पुलिस का ऐसा अमानवीय व्यवहार, उसे अंदर से खाए जा रहा था। रोते-बिलखते वे अपने बेटे के शव को उन्होंने बोरे में भर लिया और पैदल ही सदर अस्पताल की ओर चल दिए। ढाई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद उन्हें निजी वाहन मिल सका। जहां, वे कुर्सेला से आगे जा सके।
बेटे के चले जाने से वैसे ही लेरू यादव पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था और अब पुलिस का ऐसा अमानवीय व्यवहार, उसे अंदर से खाए जा रहा था। रोते-बिलखते वे अपने बेटे के शव को उन्होंने बोरे में भर लिया और पैदल ही सदर अस्पताल की ओर चल दिए। ढाई किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद उन्हें निजी वाहन मिल सका। जहां, वे कुर्सेला से आगे जा सके।