DESK : पंजाब पुलिस ने लुधियाना में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने लुधियाना में शनिवार सुबह छापा मारा। इस दौरान पहले से जमानत पर चल रही गिरोह की सरगना महिला, 10 लड़कियों समेत 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
लुधियाना में कार्रवाई का नेतृत्व एडीसीपी लुधियाना रूपिंदर कौर सरां ने की।
एडीसीपी ने बताया बताया कि आरोपितों के पास पाबंदीशुदा नशीले पदार्थों ईटीजोलम और एसकीटलोपरम ऑकज़लेट की गोलियां भी बरामद की गई हैं, जिनको डॉक्टर की इजाज़त के बगैर इस्तेमाल करने पर पाबंदी है। सप्लाई को स्रोत पता लगाने के लिए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
सरां ने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान दूसरे शहरों में भी इसी तरह के गुर्गों के नाम सामने आए हैं, जिनमें मुख्य आरोपी और संबंधित लड़कियां एक-दूसरे के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि इन सभी पक्षों की पड़ताल की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।
ऐटीजोलम और ऐसकीटलोपराम ऑकज़लेट की 20 गोलियों के अलावा स्पनिशे फ्लिग ड्रॉप्स के 5 पीस भी बरामद किए गए हैैं। मौके से 7 मोबाइल फोन, 28 पैकेट कंडोम के अलावा 3630 रुपये की नकदी और दो शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने एडीसीपी लुधियाना-4 रुपिन्दर कौर सरां के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की थी।
इसके मेंबर एसएचओ मुहम्मद जमील थे। इस मामले में थाना टिब्बा में इम्मोरल ट्रैफिक़ प्रीवेंशन एक्ट 1956 की धारा 3, 4 और 5 के अंतर्गत मुकदमा नंबर 46, तारीख़ 6-03-2021 दर्ज किया गया है।