शादीशुदा महिला का अफेयर, प्रेमी के साथ निकाला गया जुलूस, मुंह किया गया काला, इस वीडियो के बाद एक्शन में आई पुलिस
DESK : आगरा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक गांव में लोगों ने शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को सरेआम जूते-चप्पल की माला पहनाकर और मुंह काला करके घुमाया.आगरा में शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी को सबके सामने मारा पीटा गया. लोगों ने दोनों का जुलूस निकाला. इस दौरान लोग इन दोनों के सिर पर चप्पल भी मार रहे थे. जो भी इस घटना के बारे में जान रहा है, वो हैरान है कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है.
क्यों निकाला गया प्रेमी जोड़े का जुलूस?
बता दें कि ये घटना आगरा के जाखा गांव में शुक्रवार को हुई. शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी की बस इतनी गलती थी कि वो एक-दूसरे से प्यार करते थे. लोगों ने अवैध संबंधों का हवाला देते हुए इन दोंनों को जुलूस निकाला.
एक्शन में आई पुलिस
हालांकि अब आगरा पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत धारा 509 और धारा 323 के तहत केस दर्ज किया है.टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, लोगों ने इस घटना का 49 सेकेंड का वीडियो भी बनाया है, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और आरोपियों को अरेस्ट किया.UP के आगरा में मानवाधिकारों की धज्जियां कैसे उड़ी, देखिए...
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) February 5, 2021
प्रेमी-प्रेमिका का मुंह काला किया। जूतों की माला पहनाई। सिर पर जूते मारे। पूरे गांव में जुलूस निकाला। पंचों व अन्य पर मुकदमा दर्ज। #Agra pic.twitter.com/FIExnpf4rg
प्रेमी जोड़े के जुलूस पर ग्रामीणों की दलील
ग्रामीणों ने दावा किया कि जब महिला के पति को अपनी पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली तो वह महिला को ताजगंज ले गया. लेकिन करीब एक महीने पहले महिला घर से गायब हो गई. फिर ढूंढने पर वह गांव के एक लड़के के साथ मिली. इसके बाद गांव वालों ने महिला और उसके प्रेमी को सजा दी.
कोई टिप्पणी नहीं