UP: फिरोजाबाद की एक महिला ने बर्रा पुलिस की मदद से सोमवार रात पति की दूसरी शादी रुकवाई। इस दौरान महिला पक्ष के लोगों का ससुरालीजनों से काफी विवाद और हंगामा हुआ। पहली पत्नी ने आरोपित पति के खिलाफ थाने में दी तहरीर दी।
फिरोजाबाद के एका उम्मीदपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान सेती लाल यादव की बेटी रीतू यादव की शिकोहाबाद निवासी सीआईएसएफ जवान प्रदीप यादव अप्रैल 2016 में शादी हुई थी। रीतू ने बताया कि शादी के बाद से पति अतिरिक्त दहेज और कार की मांग करने लगा था।
इंकार करने पर मारपीट करने लगा था। पति और ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर वह छह माह बाद ही मायके चली आई थी। वर्ष 2017 में पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया था।
रीतू ने बताया कि रिश्तेदारों से जानकारी हुई कि पति बर्रा थानाक्षेत्र के मर्दनपुरवा में सोमवार को औरेया की युवती से शादी हो रही है। इस पर वह पिता संग पहुंची और पहले से शादीशुदा होने की बात कही तो पति और उसके घरवालों से गाली-गलौज कर भगा दिया।