2020/12/02

समस्तीपुर में दो दिनों तक छह किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं,बढ़ेगी ठंड

BIHAR-SAMASTIPUR-ठंड का कहर जिला में धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जहां अभी दिन में धूप से थोड़ी राहत मिल रही है वहीं रात को ठंड परेशानी का कारण बन रहा है। मौसम को लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि आगामी दो दिनों तक समस्तीपुर, बेगूसराय, वैशाली, सीवान व मुजफ्फरपुर जिले में आगामी दो दिनों तक पछिया हवा चलेगी। जो औसतन 4-6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

वहीं पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 6 दिसंबर तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ व मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि दो दिनों के पछिया हवा बाद पूरबा हवा चलने का अनुमान बताया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान के कम होने से रात को ठंड का ज्यादा एहसास होगा। वर्तमान में सिंचित व समकालीन गेहूं के किस्मों की बुआई की जा रही है।