BIHAR-
पश्चिम चंपारण - मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक- युवती पिछले दो वर्ष से एक- दूसरे को प्रेम करते थे। अचानक लड़की घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी। शादी की तिथि मुकर्रर कर लड़की के स्वजन घर पहुंचे।
उसी रात को युवती अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। हालांकि मामले में लड़की की मां ने शादी की नीयत से युवती के अपहरण का आरोप लगाकर आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि युवती की मां ने आवेदन देकर कहा है कि 26 नवंबर को मेरे ही गांव के शिव कुमार पड़ित, प्रेमचंद्र पड़ित, बृजेश पड़ित, राजेश पड़ित, हरदेव पड़ित, रंभा देवी सहित आठ लोगों ने मेरी बेटी का अपहरण कर लिया । जबकि मेरी बेटी की शादी 16 दिसंबर को होनी वाली है।
मोबाइल से धमकी भी दिया जा रहा है कि कहीं शिकायत करोगी तो लड़की को मार डालेंगे। लड़की के बारे में पूछने पर मारपीट पर भी उतारू हैं। साथ ही कहा रहे हैं कि तुम्हारी लड़की का शादी मेरे बेटे से होगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में अपहरण करने की सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हाथ पैर बांधकर लड़की की अस्मत लूटने का प्रयास
शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक लड़की का हाथ पैर बांध कर दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हालांकि लड़की के शोर मचाने पर उसकी मां पहुंची तो युवक कट्टा दिखा धमकाते हुए फरार हो गया।
घटना सोमवार की रात की बताई गई है। फिर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है। पुलिस ने युवक के घर पर छापेमारी भी की लेकिन वह नहीं मिला। मामले में लड़की के पिता ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उसके घर पर कोई नहीं था।
लड़की की मां पड़ोस में गई हुई थी, जिसका फायदा उठाकर मोहम्मपुर गांव निवासी मीर इरफान नामक युवक उसके घर में घुस गया तथा उसकी पुत्री के साथ छेडख़ानी करने लगा। जब लड़की ने इसका विरोध किया तो आरोपित युवक ने उसका हाथ पैर बांध दिया और दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। लड़की शोर मचाना शुरू की। बेटी की आवाज सुनकर जब लड़की मां पहुंची तो युवक कट्टा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी दिया और वहां से फरार हो गया। इस घटना की खबर पर वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और मामला पुलिस के संज्ञान में दी गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस भेजी गई । आरोपी युवक के घर पर छापेमारी भी की गई है। लेकिन वह घर छोड़कर फरार है। उन्होंने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी में पुलिस लगी हुई है। बहुत जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।