2020/12/02

BREAKING-समस्तीपुर में ताबड़तोड़ फायरिंग,रकम लूटने के लिए सीएसपी संचालक को मारी गोली

BIHAR-SAMASTIPUR- हसनपुर - बिथान पथ के शभेपुरा रेलवे पुल के निकट मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक श्रवण कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। 

गोलीकाड की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के मालदह ग्राम निवासी रामदेव सिंह का पुत्र श्रवण कुमार सिंह मालदह चौक पर एसबीआइ से संबद्ध सीएसपी संचालन करता है।

लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहने के कारण मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक चीनी मिल शाखा से मोटी रकम निकासी कर बाइक से गाव जा रहे थे। इसी बीच जब वे शभेपुरा गाव स्थित रेलवे पुल के निकट पहुंचे कि पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने राशि लूटने के उद्देश्य से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। 

जिसमें एक गोली सीएसपी संचालक की पीठ में लग गई। इसके बावजूद संचालक ने हिम्मत का परिचय देते हुए जख्मी हालत में भी बाइक को आगे बढ़ाते हुए मेदो चौक पहुंच गए। रास्ते से ही स्थानीय पुलिस को सूचना दे देने के कारण पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। 

समाचार प्रेषण तक किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। जख्मी सीएसपी संचालक का इलाज मेदो चौक स्थित निजी अस्पताल में किया जा रहा है।