जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज में दसों विधान सभा के लिए बनाए गए वज्रगृह में चुनाव बाद ईवीएम व वीवी पैट को जमा किया गया।
तीन नवंबर को हुए मतदान बाद भी वज्रगृह में ईवीएम व वीवी पैट जमा कराने के लिए प्रशासन ने बच्चों का प्रयोग किया था।
जिस काम को पीसीसीपी के माध्यम से किया जाना है उसे हर बार बच्चों से कराए जाना जिला प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी को ही दर्शाता है।
जिसके कारण बच्चे चुनाव पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ देर रात तक ईवीएम व वीवी पैट ढोकर जमा कराते रहे।
जिला के बाल श्रमिकों के बाहर से आने पर जिला प्रशासन उन्हें सुरक्षा देता है। ऐसे में यहीं काम कराने पर इन्हें बाल श्रम से कैसे मुक्ति मिलेगी।