2020/11/08

बाजार से घर लौट रहे एक शख्स को अपराधियों ने गोली से भून डाला, मौके पर हुई मौत

BIHAR-सीवान में हत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अपराधी बैखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार देर रात नौतनपुर में अपराधियों ने एक शख्स को गोलियों से भून डाला।

 घटना इकलाम टोला की है, जहां बाजार से जींस ठीक करवा कर घर आ रहे 18 वर्षीय दिनेश को अपराधियों ने निशाना बनाया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है, लोगों में दहशत है। 

हथौजी-पथौजी के बीच यह घटना हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रेम प्रसंग और जमीनी विवाद का मामला हो सकता है।