2020/11/06

पटना में एनआईटी के 4 छात्रों ने की ड्रग्स पार्टी, ब्राउन शुगर के ओवर डोज से एक की मौत

BIHAR-PATNA-हवाईअड्डा थाने के राइडिंग रोड में बुधवार की रात चार इंजीनियर दोस्तों ने जमकर पार्टी की। गुरुवार की सुबह बलिया निवासी आदित्य जयसिंह उठा तो उसके मुंह से झाग निकलने लगा।

 शेखपुरा में किराए पर रहने वाले उसके दोस्त राज गोपाल, सौरभ त्रिपाठी और अनमोल कुमार उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। हालत चिंताजनक देख किसी ने आदित्य को भर्ती नहीं किया। अंत में उसे आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया। 

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद दोस्तों ने इसकी जानकारी बोरिंग रोड में रहने वाले आदित्य के मौसा और मामा को दी।

 सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने हवाईअड्डा थाने में तीनों दोस्तों के खिलाफ जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या करने का केस दर्ज कराया। पुलिस तीनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश का बलिया निवासी आदित्य दो दिन पूर्व पटना में मौसी व मामा घर आया था। वहां से एक दोस्त राज गोपाल के साथ बुधवार की शाम शेखपुरा में रहने वाले दोस्त सौरभ त्रिपाठी से मिलने पहुंचा। 

सौरभ के साथ उसका मित्र अनमोल भी पहले से मौजूद था। इसके बाद चारों ने रात में एक साथ पार्टी की। पार्टी के बाद सभी सौरभ के कमरे पर ही रुक गये। 

सुबह 10 बजे जब आदित्य के मुंह से झाग निकल रहा था तो तीनों ने उसे आइजीआइएमएस में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

आदित्य जयसिंह घर नहीं पहुंचा तब उसकी मौसी ने उसके नंबर पर फोन किया तब दोस्तों से पूरी घटना की जानकारी दी। स्वजनों के थाने में जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत का आरोप संबंधी मामला दर्ज कराने के बाद तीनों दोस्तों को हिरासत में ले लिया गया। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। 

अनुमान है कि नशीले पदार्थ का सेवन कर लेने के कारण उसकी मौत हुई है। पुलिस शराब के सेवन की आशंका पर भी जांच कर रही है।