जानकारी के अनुसार शक्ति मलिक ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जातिगत टिप्पणी करने और टिकट के बदले 50 लाख मांगने का आरोप लगाया था. प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शक्ति मलिक का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते दिख रहे थे.
शक्ति मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वो अपने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल साधु के साथ तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे तो उन्होंने पहले तो रकम की मांग की और जब उन्होंने कहा कि विचार करेंगे तब उन्हें जातिसूचक गली देकर कहा कि तुमको विधानसभा नहीं जाने देंगे और वहां से भगा दिया.
वीडियो में शक्ति मलिक तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कह रहे थे कि पार्टी में टिकट की मांग करने पर तेजस्वी यादव ने 50 लाख रुपए चंदा मांगा था और जब कहा कि ठीक है सोच कर बताते हैं तब उन्होंने जातीसूचक गाली देकर भगा दिया.
Input-abp news