2020/10/06

सुसाइड करने जा रही लड़की को पुलिस ने प्रेमी से कराई शादी, कन्यादान के रूप में दिया गिफ्ट

DESK-लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों के मसीहा बनी दिल्ली पुलिस का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है। 

इस बार दिल्ली पुलिस ने न केवल प्रेमिका के बीच गलतफहमी दूर की, बल्कि दोनों परिवारों की रजामंदी से प्रेमी प्रेमिका की शादी भी करवा दी। 

इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस की ओर से नव विवाहित जोड़े को तोहफे भी दिए गए। पूरा मामला दक्षिण दिल्ली इलाके का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को एक युवती ने प्रेमी के विवाह से इनकार करने पर खुद को चोट पहुंचा ली, हालांकि दोनों के बीच प्रेम संबंध कई सालों से थे और परिवार भी एक-दूसरे के प्रेम संबंधों को जानता था।

 इस बीच मामला जब थाने पहुंचा तो पता चला कि युवती इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम करती है।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी ओर से प्रेमी युगल के बीच सुलह कराने की ठानी। इसी कड़ी में दोनों के परिवारों को बुलाया और उनकी आपसी रजामंदी के बाद सोमवार को 28 साल के सन्नी और 24 साल की युवती वर्षा की आर्य समाज मंदिर में शादी करा दी।

इस बाबत दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि तीन अक्टूबर को युवती ने गोविंदपुरी थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

 पूछताछ में पता चला कि इलाके में ही रहने वाले सन्नी से वह प्रेम करती है। बाद में जब सन्नी से पूछताछ की गई तो सन्नी ने बताया कि दोनों के बीच बीते तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। 

उसके बाद पुलिस ने दोनों के परिवार को बुलाया और शादी के लिए राजी करवाया। उसके बाद पुलिस ने दोनों की शादी करवाई। बाद में पुलिस ने उपहार दिए और कन्यादान भी किया। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद लोग दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।