2020/10/03

सहरसा में तनाव-,घास काटने के विवाद में चली गोली, दो युवक को मारा गोली

BIHAR-saharsa जिले के बनमा ईटहरी ओपी क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शुक्रवार शाम खेत में घास काटने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई वहीं एक पक्ष के द्वारा की गई गोलीबारी में दुसरे पक्ष के दो लोग जख्मी हो गए। 

जख्मी को इलाज स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि एक व्यक्ति के हाथ तो दुसरे के सिर में गोली लगी है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

 घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया है। पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया कि मोहनपुर गांव स्थित महानंद बासा के बगल स्थित अपने खेत में मोहनपुर गांव निवासी मंडल यादव खेत में घास काट रहा था।

 इसी बीच इसी गांव के महानंद यादव भी आ गया और उसे बोला कि हमारे खेत में घास नही काटो बावजूद वह घास काटने लगा। जिसपर महानंद यादव ने यह खेत मेरा है इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हुई। लेकिन कुछ समय बाद मंडल यादव अपने सहयोगी रधुनाथ यादव के साथ घर वापस आ रहे थे कि महानंद यादव के बासा के समीप पहुंचने पर वो उन दोनों को घेर लिया। 

जिसके बाद दोनों में कहा सुनी होते होते मारपीट हुई हो गई। इसी दौरान महानंद यादव की ओर से जज यादव, लड्डू यादव सहित अन्य ने गोली चला दिया। वहीं इस गोलीबारी में एक को हाथ तो दुसरे के सिर में गोली जा लगी जिसमें दोनों जख्मी हो गए। इस संबंध में ओपी प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। फिलहाल पूछताछ के लिए तीन लोगों को थाना लाया गया है।

रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा