2020/10/03

बेगुसराय-प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हुई युवती को पुलिस ने मायके से किया बरामद

BIHAR-BEGUSARAI-बखरी चकहमीद पंचायत के बहोरचक गांव स्थित ससुराल से प्रेमी के साथ फरार हुई युवती को पुलिस ने उसके मायके सहरसा बाजार से बरामद किया है। 

जबकि युवती के पिता ने बेवजह ससुराल वालों के खिलाफ ही अपहरण का मुकदमा दर्ज करा रखा है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बहोरचक निवासी अशोक केसरी के पुत्र जीतू केसरी की शादी वर्ष 2018 में सहरसा बस्ती निवासी गणेश प्रसाद केसरी की पुत्री के साथ हुई थी जो बीते 26 जून को ससुराल से अचानक फरार हो गई थी। 

तब उसके पिता गणेश ने अपने दामाद जीतू, उसके पिता, माता, भाई बहन समेत ससुराल पक्ष के सभी लोगों पर अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। हालांकि सूत्रों की मानें तो शादी से पूर्व मायके में युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था।