2020/10/06

समस्तीपुर-होटल से बिहार ओपन स्कूल की फर्जी परीक्षा देते शिक्षक सहित चार गिरफ्तार

BIHAR-SAMASTIPUR-पुलिस ने शहर के गोला रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण व परीक्षा बोर्ड पटना, उच्च माध्यमिक परीक्षा की कॉपी लिखते चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

 मौके से पुलिस ने 138 उत्तर पुस्तिका भी बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान मॉडल हाई स्कूल के शिक्षक प्रभात कुमार, बेगूसराय के पीपरा के गौतम गौरव, मो. कमरे आलम व माे. जिशान के रूप में की गई है।

 यह जानकारी देते हुए डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि काशीपुर स्थित तिरहुत एकेडमी में गत 3 अक्टूबर से बिहार ओपन स्कूल की परीक्षा चल रही है।

 लेकिन माॅडल हाई स्कूल के एक शिक्षक प्रभात ने कुछ लोगों को परीक्षा की कॉपी लेकर दी है। जहां लोग उत्तर लिख रहे हैं। इसके बदले लोगों से मोटी राशि ली गई है। 

इसके बाद नगर थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के साथ पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की।