2020/10/03

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देशी पिस्तौल व कारतुस के साथ दो बदमाश को पकड़ा

BIHAR -SAHARSA जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र के विजयपुर चौक पर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने वाहन चेकिग के दौरान देसी पिस्तौल व गोली के साथ दो बदमाश को गिरफ्तार किया। सौरबाजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिग चलाया जा रहा है।

 वाहन चेकिग के दौरान पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश भागने लगा। पुलिस बल ने खदेड़कर दोनों बदमाश को धर दबोचा। जिसके बाद बदमाश के पास से तलाशी लेने के क्रम में पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, दो गोली, एक माह पूर्व लूटी गई मोबाइल, पॉस मशीन समेत लूट का अन्य समान बरामद किया। 

गिरफ्तार बदमाश मधेपुरा के भिरखी गांव का मो. सलीम व पतरघट के मो. सोनू है। उन्होंने कहा कि पुलिस गिरफ्त में आये बदमाश का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। वहीं  पुलिस ने दोनों बदमाशों पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा