2020/10/03

पटना में मर्डर से सनसनी, लग्जरी कार में गार्ड के बेटे की हत्या,जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-patna- खगौल थाना क्षेत्र में दो अक्‍टूबर, शुक्रवार की रात होंडा सिटी कार में 25 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने लगाने जा रहे हत्यारों की नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ी तो वे गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के अंदर देखा तो पिछली सीट पर खून से लथपथ  मृत युवक मिला। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खगौल आरओबी के ऊपर से गुजरते हुए  लग्जरी कार जैसे ही नवनिर्मित पुल के पास पहुंची तो वहां जाम लगा हुआ था। यातायात पुलिस जाम को हटाने में लगी थी। कार का शीशा टूटा हुआ था। गाडिय़ों की तेज रोशनी से कार के अंदर का दृश्य दिख रहा था।

जांच के क्रम में पता चला कि कार प्राइम मूवर्स मोबिलिटी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है। उसका नंबर एए 51 एसी 7543 है जो कर्नाटक का है। मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन व 400 रुपये बरामद हुए। पीछे से उसके सिर में पीछे से सटाकर गोली मारी गई।


थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि जेब से मिले मोबाइल से एक नंबर पर बात की गई तो मृतक का नाम राजा निकला। उसके घर वालों को सूचना दी गई है। राजा के पिता अथमलगोला के रहने वाले रामाकांत राय हैं। वह पटना में किसी अपार्टमेंट में गार्ड का काम करते हैं। राजा पटना में ही रहकर पढ़ाई करता था। 

अभी वह गांव में रह रहा था। घर से मां से 500 रुपये लेकर यह कहकर निकला था कि वह अपने दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कहीं और की गई है।

 शव को ठिकाने लगाने के क्रम में पुलिस की मुस्तैदी देख वे दोनों संदिग्ध भाग खड़े हुए। मोबाइल और नंबरों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या में कौन सा हथियार इस्तेमाल हुआ है।