बुधवार को कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में नामांकन समिति की बैठक विश्वविद्यालय सभागार में हुई। इसमें तय किया गया कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से ऑनलाइन माध्यम से शुरू होगी।
अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. एसपी सुमन ने नए सत्र के लिए तैयार नामांकन शेड्यूल को अनुमोदित किया। कहा कि स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू होगी।
नामांकन के लिए औपबंधिक मेधा सूची 21 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। औपबंधिक सूची पर अभ्यर्थी 22 और 23 अक्टूबर तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकेगी। प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 27 अक्टूबर होगा। वहीं 28 अकटूबर से पांच नवंबर तक प्रथम सूची पर विभिन्न कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
छह नवंबर से वर्ग संचालन प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. मुश्ताक अहमद, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. शीला, संकायाध्यक्ष बाणिज्य प्रो. डीपी गुप्ता, विभागाध्यक्ष भौतिकी प्रो. एनएन चौधरी, एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा, पूर्व अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. रतन कुमार चौधरी, सीएम कॉलेज अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अवनी रंजन सिंह समेत विश्वविद्यालय नामांकन समिति के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।