पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और उप-विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाना है। आईपीएल 2020 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाएंगे। शेड्यूल अभी लीग मैचों का जारी किया गया है, जबकि प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।#Dream11IPL Schedule... pic.twitter.com/AJTRw30F5J
— ChaiBisket (@ChaiBisket) September 6, 2020
Home
Criket News
IPL Schedule 2020: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे सभी मैच
2020/09/06
IPL Schedule 2020: खत्म हुआ इंतजार, जानें कब, कहां और कितने बजे से खेले जाएंगे सभी मैच
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना है। लंबे समय से फ्रेंचाइजी टीमों और फैन्स को आईपीएल के शेड्यूल का इंतजार था। आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई हैं। आईपीएल 2020 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।