2020/09/29

BIHAR-प्रेमिका ने नंबर किया ब्‍लॉक तो प्रेमी ने दे दी जान, सुसाइड नोट में लिखा... सॉरी टू ऑल ऑफ यू

BIHAR-BHAGALPUR-बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल मजार रोड स्थित तिवारी निवास में प्लस टू के छात्र निशांत ने सोमवार की देर रात खुदकुशी कर ली।

 मंगलवार की सुबह मकान मालिक उमेश तिवारी निशांत के दोस्त की सूचना पर कमरे का दरवाजे को धक्का दिया। अंदर की चिटखनी दवाब में खुल गई। अंदर छात्र का शव फंदे पर लटका मिला। 

नीचे प्लास्टिक की कुर्सी गिरी मिली। मकान मालिक ने निशांत के पिता उमाकांत सिंह को फोन पर घटना की जानकारी दी। फिर बरारी पुलिस को सूचना दी। बरारी पुलिस मौके पर पहुंच कमरे के अंदर से सुसाइड नोट बरामद किया।

 निशांत के पिता ने बरारी पुलिस को उनके कहलगांव से आने के बाद ही शव को फंदे से उतारने की बात कही। पिता उमाशंकर मां रेणु भी 12.30 बजे पहुंचे। 

तब बरारी पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। निशांत की खुदकुशी की जानकारी पर सबसे पहले मौसी कंचन मौके पर आई थी। वह अपने दफ्तर के लिए जा रही थी कि उसे भी फोन से स्वजन ने सूचना दी थी।

निशांत के पिता उमाकांत सिंह एनटीपीसी कहलगांव में इंजीनियर पद पर तैनात हैं। मौसी कंचन एसएसपी कार्यालय के हिंदी शाखा में तैनात है। कहलगांव टोला पीरपैंती के मूल निवासी है। वर्षों से कहलगांव में रहते हैं। बेटे निशांत को बीजे सचदेवा में प्लस टू की पढ़ाई करने को भेजा था।




घटनाक्रम एक नजर में-सोमवार की रात 11.30 बजे बाहर से लौटा था निशांत।अपने दोस्त कन्हैया और मंजीत के मोबाइल से किसी से लंबी बात की.12.30 बजे अपने कमरे में चला गया फिर सुबह फंदे पर लटका पाया.बाहर से कमरे पर आने पर दोस्तों ने उसे असामान्य पाया था.वह अपनी मम्मी का फोन रिसीव नहीं कर रहा थाग.गर्लफ्रैंड शुभी ने उसका नंबर कर दिया था ब्लाक, काफी परेशान था।अक्सर वह देर रात को घर लौटता था, दोस्तों के कमरे में नहीं जाता था।उसके पास था नोट-8 प्रो पर दो-तीन दिनों से दोस्तों ने नहीं देखा.किसी दोस्त से शेयर नहीं करता था अपनी प्रेमिका की बातें। दोस्त कन्हैया और मंजीत ने पुलिस को दिया अपना बयान.