2020/09/29

बिहार से बड़ी खबर-खेलते-खेलते पानी से भरे गड्ढे में गिरी लड़की, कई सहेलियों ने लगाई जान की बाजी

BIHAR-KHAGARIA-जिले के गोगरी थाना इलाके के मुश्किपुर में आज बड़ा हादसा हुआ है. जहां पानी से भरे गड्डे में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गई है. 

 जानकारी के अनुसार मुश्किपुर की रहने वाली 13 साल की नरगिस अपने तीन अन्य सहेलियों के साथ अपने गांव में ही गड्ढे के पास बने रोड पर खेल रही थी।

इसी दौरान नरगीश का पैर फिसल गया औऱ पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. जिसे बचाने के दौरान मौके पर मौजूद तीन अन्य सहेलियां भी गड्ढे में जा गिरी. जिसमे दो बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. जबकि दो बच्ची को गड्ढे से सुरक्षित निकाल लिया गया है.इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जिन दो लड़कियों की मौत हुई है उनमें शामिल हैं काशिया और नरगिस. दोनों की उम्र करीब 13 साल है. नरगिस मुश्किपुर गांव की रहने वाली थी. 

अपनी तीन अन्य सहेलियों के साथ गांव में ही गड्ढे के पास बने रोड पर खेल रही थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया. वह पानी से भरे गड्ढे में गिरी और डूबने लगी. 

Input-kashish