-->

Breaking News

सहरसा में 390 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार

BIHAR- SAHARSA-जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 390 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि नंदलाली गांव निवासी विजय कुमार यादव के घर पर छापेमारी कर चार कार्टून में रखे 390 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप की बरामदगी कर तस्कर विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। 

उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वारंटी की गिरफ्तारी और बदमाशों पर नकेल कसने के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी जारी है। इसी दौरान कफ सिरप के रहने की सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी की गई।

 उल्लेखनीय है कि इस कफ सिरप का इस्तेमाल नशे के रूप में किया जाता है। चोरी-छिपे कई इलाकों में इसे बेचा जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी व्यक्ति उन्हें शराब आदि के संबंध में सूचना दें सकते हैं। उनके नामों को गुप्त रखा जाएगा। वहीं गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्ट-रितेश हन्नी@सहरसा

1 टिप्पणी:

  1. अगर कोशिस करें 10% ईमानदारी से तो शराब और शिरप सब बंद हो जायेगा पुलिस की मिली भगत से बड़े पैमाने मे चला रहे लोग नहीं पकड़ाते है सहरसा मधेपुरा दो जिले की मिली भगत से बड़े पैमाने मे धंधा चलता है।

    जवाब देंहटाएं