2020/08/19

बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर किया मर्डर युवक को मारी गोली जांच में जुटी पुलिस

BIHAR-SAHARSA- जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है.
खबर सहरसा से है जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर हत्या जैसे घटना को अंजाम दिया है। जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के आरण नहर के समीप कहरा निवासी एक 55 वर्षीय तांत्रिक अशोक कुमार सिंह को बेखौफ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच जुट गई है। 

मृतक के परिजन और उसके पड़ोस के लोगों की माने तो मृतक सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नंबर 6 का रहने वाला था। मृतक अशोक कुमार सिंह तांत्रिक का काम करता था और आसपास के गांव सहित उनको जानने वाले लोग झाड़-फुँक कराने उनके घर पहुंचते थे। 

जरूरत पड़ने पर मृतक खुद भी झार फूक करने लोगों के यहाँ बुलाने पर जाता था। कल शाम करीब 6 बजे भी फोन आने पर घर से मृतक निकला था और देर रात गोली मारकर हत्या की सूचना मिली। हालांकि हत्या के घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं खबर प्रकाशित होने तक पुलिस ने एक युवक को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट - रितेश : हन्नी@सहरसा