2020/08/16

बड़ी खबर-बेगूसराय में आभूषण दुकान से दिनदहाड़े पांच लाख की जेवरात लूटी,भागते वक्त अपराधियों ने की फायरिंग

BIHAR-बेगूसराय के बीहट बाजार में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक बाइक पर सवार 4 की संख्या में आए अज्ञात अपराधी फायरिंग करते हुए एक दुकान में घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी हालांकि ये सारा वाकया सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। 

पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि बेगूसराय के बीहट बाजार में तकरीबन 1:30 बजे राजेश ज्वेलर्स में छोटू अपनी दुकान में बैठे हुए थे तभी चार अपराधी अपाची बाइक से अचानक आए और फायरिंग करते हुए दुकान में घुस गए।

दुकान में घुसते ही उन्होंने लूटपाट शुरू कर दिया। बताया जाता है कि अपराधियों ने चेहरे पर नकाब लगा रखा था और उन सभी के हाथों में हथियार था । घटना को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए चारों चांदी चौक बीहट की ओर भाग गए।दुकान में मौजूद छोटू कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि लुटेरे करीब 100 ग्राम सोना और 5 किलो चांदी से बने आभूषण लूट ले भागे हैं। आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है ।