छोटी गुदरी के पास 2 bike पर सवार 6 बदमाशों ने एक सप्ताह पहले स्कूटी से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसाई hariom prasad से हथियार के बल पर 4 lakh रुपये लूट मामले का police ने उद्भेदन किया है.
घटना में शामिल begusarai जिले के मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा वार्ड संख्या 10 निवासी krishnakant chaudhary उर्फ नेताजी के पुत्र rajneesh kumar उर्फ raja व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर ward संख्या 9 निवासी चन्द्रशेखर चौधरी के पुत्र manish kumar chaudhary को police ने किया है अरेस्ट। Dsp kundan kumar ने प्रेस वार्ता कर बताया कि लूट कांड के बाद एक police टीम का गठन किया गया था.
घटना में लूट की bike भी बरामद किया हैं ।Polce ने दोंनो अपराधी के पास हथियार और एक देशी कट्टा और चार गोली, एक मोबाईल फोन भी बरामद किया हैं।दोनो गिरफ्तार बदमाशो ने उक्त घटना में अपना अपना अपराध स्वीकार किया हैं.अन्य अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.